लखनऊ,25 जुलाई (ए) । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल मेन्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर 25 जुलाई को जारी किए गए। लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा 31 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होने को प्रस्तावित है। यह परीक्षा राज्य के 12 जिलों – आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में होगी। यूपीएसएसएससी ने लेखपाल भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा के लिए 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट किया गया था। लेखपाल भर्ती प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 5 मई 2022 को जारी किया गया था।
