पुलिस हिरासत में मौत के मामले में यूपी नंबर वन

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love


नई दिल्ली-लखनऊ , 27 जुलाई (ए)। केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद को बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले दो सालों में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। केंद्र सरकार ने बताया कि 2020-21 में उत्तर प्रदेश में हिरासत में 451 मौतें दर्ज की गईं, जबकि 2021-22 में यह संख्या बढ़कर 501 हो गई। सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में हिरासत में होने वाली मौतों की कुल संख्या 2020-21 में 1,940 से बढ़कर 2021-’22 में 2,544 हो गई है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अब्दुस्समद समदानी के एक सवाल के जवाब में डेटा पेश करते हुए ये आंकड़े बताए। उत्तर प्रदेश के बाद हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें पश्चिम बंगाल में हुईं। राज्य में 2020-21 में 185 मौतें और 2021-22 में 257 मौतें दर्ज की गईं। आंकड़ों के अनुसार पिछले दो सालों में बिहार में पुलिस हिरासत में कुल 396, मध्य प्रदेश में 364 और महाराष्ट्र में 340 मौतें हुई हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार ने हिरासत में हुई मौतों की शिकायतों की जांच के लिए कोई तंत्र स्थापित किया है, राय ने जवाब दिया कि पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था ऐसे विषय हैं जो संविधान में राज्य सूची के अंतर्गत आते हैं।