गोरखपुर (उप्र), तीन जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सुशासन के लिए ‘कानून के राज’ को पहली शर्त बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने बीते छह साल में राज्य को अपराध मुक्त, दंगामुक्त और अराजकता मुक्त बनाकर यहां ‘कानून का राज’ स्थापित किया है।.
