Site icon Asian News Service

दीवार गिरने से तीन बच्चों की मौत, दंपति गंभीर रूप से घायल

Spread the love

बहराइच: 12 जून (ए) उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार तड़के छत पर सो रहे कुछ लोगों पर पड़ोस के मकान की जर्जर दीवार गिर गयी, जिसके नीचे दबकर तीन बच्चों की मौत हो गयी और दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रामगांव थाना प्रभारी शशि कुमार राणा ने बताया कि रामगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगवानपुर माफी गांव में रहने वाले रहीस अपनी पत्नी, बच्चों और 10 वर्षीय भांजे इमरान के साथ मंगलवार रात मकान की छत पर सो रहा था।

उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के करीब चार बजे पड़ोसी मोहम्मद हुसैन के घर की जर्जर दीवार छत पर सो रहे परिवार के ऊपर गिर गयी और सभी मलबे में दब गए।अधिकारी ने बताया कि गांववालों की मदद से सभी को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रहीस के पुत्र गुफरान (पांच), पुत्री मिसबा (तीन) और भांजे इमरान (10) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल रहीस (35) व उनकी पत्नी शरीफुन निशा (30) का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, जिस मकान की दीवार गिरी, वह काफी पुराना व क्षतिग्रस्त है। मकान मालिक अपने परिवार सहित दूसरे गांव में रहता है।

Exit mobile version