लखनऊ: 29 अप्रैल (ए) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य के 10 जिलों में 10 नवीन बाल आश्रय गृह स्थापित करेगी। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गयी।
बयान के मुताबिक, इन आश्रय गृहों की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।
बयान में बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा राजकीय देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले निराश्रित बच्चों के सुरक्षित, सर्वागीण विकास के लिए इन गृहों को संचालित किया जाएगा।बयान के मुताबिक, योजना के तहत प्रथम चरण में वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, अयोध्या, अमेठी, मथुरा, फिरोजाबाद, बस्ती, झांसी एवं कानपुर देहात में विभिन्न श्रेणियों में 100-100 बच्चों की क्षमता के कुल 10 नवीन गृहों का निर्माण किया जाएगा।बयान में बताया गया कि इन गृहों में एक राजकीय बाल गृह (बालिका), एक राजकीय बाल गृह (बालक), सात राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) और किशोर न्याय बोर्ड सहित एवं एक ‘प्लेस ऑफ सेफ्टी’ गृह सम्मिलित हैं।
बयान के मुताबिक, योगी सरकार का इस योजना के माध्यम से उन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है, जो अनाथ या फिर कठिन परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे हैं।
बयान में बताया गया कि प्रस्तावित गृहों में बच्चों को सुरक्षित माहौल, पौष्टिक भोजन, शिक्षा और कौशल विकास की सुविधाएं दी जाएंगी।