Site icon Asian News Service

बिहार में लापता बच्चे की हत्या से बवाल, ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीट कर मार डाला

Spread the love

समस्तीपुर,18 जनवरी एएनएस। बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर के बोरिया में लापता किशोर सोनू राज का शव सोमवार को मिलने से बवाल मच गया है। सोनू की हत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को पीट-पीटकर मार डाला। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स के साथ रोसड़ा डीएसपी पहुंचकर लोगों को शांत करने में जुटे हुए हैं।

गौरतलब है कि विभूतिपुर थाने के बोरिया गांव के किराना दुकानदार महेश महतो के 14 वर्षीय बेटा बीते 14 जनवरी की शाम से लापता हो गया था। सोनू राज का शव सोमवार की सुबह बोरिया डीह स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से बरामद किया गया। किशोर के शव के हाथ पैर बंधे थे और गले मे कपड़े का फंदा लगा हुआ था। शव को प्लास्टिक में लपेटकर नदी किनारे मिट्टी में दबा दी गई थी।मृत किशोर के शरीर पर जख्म के कई निशान भी मिले। बताया जाता है कि जंगली जानवरों के मिट्टी उकेरने के कारण शव के पैर दिखने लगे। इसके बाद लोगों ने लापता सोनू की लाश होने की आशंका पर मिट्टी हटाई। उसके बाद ग्रामीणों की आशंका सही साबित हुई। इस संबंध में थाना क्षेत्र के बोरिया डीह वार्ड 12 निवासी महेश महतो ने बेटे सोनू कुमार के लापता हो जाने के सम्बन्ध में थाने में मामला दर्ज करवाया था।

Exit mobile version