यूपी की राज्य मंत्री सोनम किन्नर का इस्तीफा, लगाये ये आरोप

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love

लखनऊ,19 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश मे राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) सोनम किन्नर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और गंभीर आरोप लगाए हैं. किन्नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम चिश्ती ने इस्तीफा देते हुए कहा है कि सरकार में अधिकारी सुनते नहीं हैं, उल्टे धमकी देते हैं कि कुछ बोलोगी तो मुकदमा कर देंगे. हालांकि सरकार की तरफ से अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है.सोनम किन्नर ने हाल ही में राज्यपाल से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके इस्तीफे की अटकलें लगने लगी थीं। सोनम किन्नर पहले समाजवादी पार्टी में थीं। सपा छोड़कर वह भाजपा में शामिल हुई थीं।सोनम किन्नर ने कहा है कि चूंकि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है, इसलिए वह इसे अपने ऊपर लेंगी। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वह अब सरकार के बजाय संगठन के भीतर काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने सरकार के अधिकारियों पर पार्टी कार्यकर्ताओं की चिंताओं को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। गौरतलब है कि सोनम किन्नर हमेशा नौकरशाही कार्यप्रणाली के खिलाफ मुखर रही हैं और उन्होंने लगातार योगी सरकार की बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया है।