लखनऊ,26 जनवरी (ए)। उत्तर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने बुधवार को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2022 का परिणाम घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 25,23,478 अभ्यर्थी शामिल हुए थे और सभी का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है। इसमें 612 अभ्यर्थियों का रिजल्ट सशर्त घोषित किया गया है। यह स्कोर कार्ड एक वर्ष के लिए मान्य होगा। विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षाओं में यह अभ्यर्थी अपने स्कोर के माध्यम से सम्मिलित हो सकेंगे। 25 जनवरी की रात जारी हुए इन परीक्षा परिणामों के बाद हैवी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट भी ठप हो गई थी। हालांकि इसे जल्द ही ठीक कर लिया गया। परीक्षा में 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। गौरतलब है कि 8 जनवरी 2023 को पीईटी स्कोर 2021 की वैलिडिटी समाप्त हो गई है जिसके बाद लगातार अभ्यर्थी इस रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस रिजल्ट के साथ ही घोषणा की गई है कि पीईटी स्कोर 2022 की वैलिडिटी 24 जनवरी 2024 तक रहेगी। बता दें उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन द्वारा अब तक दो बार यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन कराया जा चुका है। इसके स्कोर पर यूपी सरकार के विभिन्न विभागों के खाली पदों को भरा जाता है।