जौनपुर 04 मई (ए)। यूपी के जौनपुर जिले में नगरी निकाय निर्वाचन जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा के कुशल निर्देशन में सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस दौरान सायं 6 बजे तक 55.56फीसदी मतदान होने की खबर है।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा द्वारा भ्रमणशील रहकर मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराया। अधिकारियों के द्वारा जनक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज, मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, तारा कॉन्वेंट स्कूल, सरस्वती इंटरमीडिएट कॉलेज, शिया कॉलेज, राजा कृष्ण पीजी कॉलेज प्राथमिक विद्यालय मतापुर, शकुंतला सेंट्रल एकेडमी, प्राथमिक विद्यालय कलीचाबाद, आदर्श कन्या इंटर कॉलेज खेतासराय, इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल खेतासराय , शाहगंज, बदलापुर, मछलीशहर के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बंधित मतदान अधिकारियों को दिया।