Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: उपचुनाव की तारीख बढ़ाई गई,अखिलेश ने कसा तंज कहा, ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे’

Spread the love

लखनऊ: चार नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे।’

निर्वाचन आयोग ने सोमवार को एक आधिकारिक बयान में बताया कि केरल, पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीख त्यौहारों के कारण 13 नवंबर से बढ़ाकर 20 नवंबर कर दी गयी है।यादव ने उपचुनाव की तारीख बढ़ाये जाने को लेकर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “टालेंगे तो और भी बुरा हारेंगे!”उन्होंने पोस्ट में कहा, “पहले मिल्कीपुर का उपचुनाव टाला, अब बाकी सीट के उपचुनाव की तारीख, भाजपा इतनी कमजोर कभी न थी।”यादव ने कहा,“दरअसल बात ये है कि सूबे में ‘महा-बेरोजगारी’ की वजह से जो लोग पूरे देश में काम-रोजगार के लिए जाते हैं, वे दिवाली और छठ की छुट्टी लेकर उत्तर प्रदेश आए हुए हैं और उपचुनाव में भाजपा को हराने के लिए वोट डालने वाले थे।”सपा प्रमुख ने कहा कि जैसे ही भाजपा को इसकी भनक लगी, उसने उपचुनावों को आगे खिसका दिया ताकि लोगों की छुट्टी खत्म हो जाए और वे बिना वोट डाले ही वापस चले जाएं।अखिलेश यादव ने व्यंगात्मक अंदाज में कहा, “ये भाजपा की पुरानी चाल है, हारेंगे तो टालेंगे।”

उप्र की कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) समेत नौ विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना था।

हालांकि मतदान की तारीख को बढ़ाकर अब 20 नवंबर कर दिया गया है और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

Exit mobile version