Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश में पूर्व विधायक के बेटे के खिलाफ रंगदारी और मारपीट का मुकदमा दर्ज

Spread the love

हापुड़: चार नवंबर (ए) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे के खिलाफ कथित तौर पर रंगदारी और मारपीट के लिए मुकदमा दर्ज किया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पटेल नगर के रहने वाले एक मोबाइल कारोबारी ने पूर्व विधायक गजराज सिंह के बेटे सतेंद्र सिंह उर्फ बॉबी पर जान से मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।पीड़ित अंकुश कुकरेजा ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि पूर्व विधायक के बेटे सतेंद्र उर्फ बॉबी ने उसकी मोबाइल फोन की दुकान पर आकर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी।

पीड़ित के अनुसार, दो नवंबर की रात वह दिल्ली रोड स्थित एक रेस्तरां में अपने साथी विनीत के साथ थाना खाने गया था कि तभी बॉबी, राहुल शर्मा, अरचित बंसल, अमरदीप कलैथर व चार अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गया और रुपये न देने पर लोहे की रॉड व लाठी-डंडों से उसे पीटा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जितेंद्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी।

उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि अभी तक रंगदारी मांगने जैसी किसी मामले की पुष्टि नहीं हुई है।

Exit mobile version