Site icon Asian News Service

उत्तर प्रदेश: बाजार में जाली नोट खपा रहे तीन लोग गिरफ्तार

Spread the love

शाहजहांपुर (उप्र): 19 जून (ए) लखनऊ से जाली नोट लाकर शाहजहांपुर जिले के बाजार में खपा रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हजारों रुपये के जाली नोट बरामद किये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ‘ बताया कि पुलिस ने एक सूचना पर आज दोपहर बरेली मोड़ पर कार में सवार कुछ लोगों को रोककर उनकी तलाशी ली।उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके पास से 67,500 रुपये मूल्य के 100 तथा 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए और नीरज कुमार शुक्ला, विवेक कुमार तथा जबर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी लखनऊ तथा शाहजहांपुर के हैं।

मीणा ने कहा, ‘‘पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे लखनऊ के दुबग्गा इलाके से जाली नोट लाते थे। उन्हें 60 रुपये के बदले 100 रुपये का एक जाली नोट मिलता था। इसके बाद वे इन्हें यहां बाजार में खपा देते थे। वे इन नोट को उन्हीं दुकानों पर खपाते थे जहां भीड़भाड़ ज्यादा होती थी।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों का एक साथी चंदन फरार है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version