प्रधान डाकघर वाराणसी कैंट में डाककर्मियों का हुआ वैक्सिनेशन उत्तर प्रदेश वाराणसी May 17, 2021May 17, 2021Asia News ServiceSpread the loveवाराणसी,17 मई एएनएस। यूपी के वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव की पहल पर वाराणसी कैंट स्थित प्रधान डाकघर में 17 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 45 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के डाककर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई।