Site icon Asian News Service

बारात में तमंचे के साथ ठुमका लगाते युवक का वीडियो वायरल, जांच के आदेश

Spread the love


मुजफ्फरपुर, 27 अप्रैल (ए)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक बारात में तमंचे पर डांस करते एक युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो बोचहां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 53 सेकेंड के इस वीडियो में ट्रॉली पर लगी रंग-बिरंगी लाइटों के बीच भोजपुरी गाने पर एक युवक हाथ में पिस्टल लिए ठुमका लगा रहा है। उसके साथ चार-पांच और लड़के भी हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं है। इधर, वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद डीएसपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने इसकी जांच के आदेश बोचहां थानेदार को दिया है। थानेदार ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। वीडियो से पिस्टल लेकर नाच रहे युवक के फोटो की पहचान कराई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, बोचहां थाना क्षेत्र में बीते दिन आयोजित एक शादी समारोह के दौरान जब बारात दरवाजे पर लगने जा रही थी, इस दौरान ब्लू रंग का कुर्ता और जीन्स पहने एक युवक हाथ में पिस्टल लेकर ठुमका लगा रहा है। 59 सेकेंड तक पिस्टल लहराने के बाद फिर उसे कमर में घुसा लिया।

Exit mobile version