कोविड नियमों का उल्लंघन: दिल्ली में 19 अप्रैल से आठ नवंबर तक 3.15 लाख लोगों पर जुर्माना राष्ट्रीय November 9, 2021November 9, 2021Asia News ServiceSpread the loveनयी दिल्ली, नौ नवंबर (ए)। कोविड-19 संबंधी नियमों के उल्लंघन के लिए 19 अप्रैल से 8 नवंबर के बीच 3.15 लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया, जिनमें से सबसे अधिक मामले मास्क नहीं पहनने से संबंधित थे। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।