रायपुर,10 दिसंबर )ए)।छत्तीसगढ़ में भाजपा ने राज्य के मुख्यमंत्री के रुप में प्रदेश के आदिवासी नेता विष्णुदेव साय पर दांव लगाया है। रविवार को हुई पार्टी की विधायक दल की बैठक में साय नेता चुने गए। साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से चुनकर आते हैं। राज्य में आदिवासी समुदाय की आबादी सबसे अधिक है। साय इसी समुदाय से आते है। वे राज्य के पहले आदिवासी मुख्यमंत्री होंगे। वे भाजपा से आने वाले भी पहले आदिवासी सीएम होंगे। हालांकि, पूर्व सीएम अजीत जोगी को भी राज्य का पहला आदिवासी समाज से आने वाला मुख्यमंत्री माना जाता है, लेकिन उनकी जाति से जुड़ा मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।