लखनऊ,23 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर लिए मतदान बुधवार को शुरू हो गया। इस चरण में जिन प्रमुख लोगों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी उनमें लखनऊ पूर्व से मंत्री और भाजपा प्रत्याशी आशुतोष टण्डन, लखनऊ कैण्ट से मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजेश पाठक, लखनऊ की बक्शी का तालाब सीट से सपा के गोमती यादव, मलिहाबाद सीट से भाजपा की जयदेवी, सरोजनीनगर से सपा के अभिषेक मिश्र, लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मेहरोत्रा, हरदोई सदर से भाजपा के नितिन अग्रवाल, सीतापुर की सेवता से सपा के महेन्द्र कुमार सिंह झीन बाबू आदि शामिल हैं।
