Site icon Asian News Service

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी, अपराह्न तीन बजे तक करीब 46.55 प्रतिशत मतदान

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: पांच फरवरी (ए) दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तहत बुधवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदान हुआ।मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा।

निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 46.55 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया था।दिल्ली में लगभग 1.56 करोड़ मतदाता हैं।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी जिले में 52.73 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदान नई दिल्ली जिले में 43.10 प्रतिशत दर्ज किया गया।

निर्वाचन क्षेत्र के लिहाज से मुस्तफाबाद में सबसे अधिक 56.12 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोल बाग में सबसे कम 39.05 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक, मध्य दिल्ली जिले में 43.45 प्रतिशत, पूर्वी दिल्ली में 47.09 प्रतिशत, उत्तरी दिल्ली में 46.31 प्रतिशत, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में 46.81 प्रतिशत, शाहदरा में 49.58 प्रतिशत, दक्षिणी दिल्ली में 44.89 प्रतिशत, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में 43.91 प्रतिशत, दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में 48.32 प्रतिशत और पश्चिमी दिल्ली में 45.06 प्रतिशत मतदान हो चुका था।

दिल्ली के 70 निर्वाचन क्षेत्रों में 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है।

दिल्ली विधानसभा के लिए 2020 में हुए चुनाव में कुल 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2024 के लोकसभा चुनावों में केवल 56 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना, केंद्रीय मंत्री एस जयशंकर और हरदीप सिंह पुरी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सबसे पहले मतदान करने वालों में शामिल थे।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version