प्रतापगढ़ में राजा भैया के बूथ पर एक घंटे से रुकी रही वोटिंग, सपा ने जनसत्ता दल पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़
Spread the love


कुंडा (प्रतापगढ़), 27 फरवरी (ए)। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मतदान जारी है। कुंडा के बाहुबली नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि प्रतापगढ़ जिले के एक बूथ पर लगभग एक घंटे से वोटिंग बंद रही । कुंडा विधानसभा सीट के बेती बूथ पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान रुक गया । वहीं बूथ पर मतदाताओं की लंबी लाइनें लगी रही। चुनाव आयोग के अधिकारी ईवीएम को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सपा ने कुंडा में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है।
सपा पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से कहा, ‘प्रतापगढ़ की कुंडा 246 विधानसभा के जहानाबाद, समसपुर, साजा, हथिगवां, खिदिरपुर, डीहा, नौबस्ता, परसीपुर, भदसिव परानुपुर, नरसिंहपुर, पहाड़पुर, जमेठी, बेंती, बनेमाउ, सहावपुर, बछरौली, मलाकारजाकपुर समेत अन्य ग्रामसभाओं में जनसत्ता दल के दबंगो द्वारा बूथ कैप्चरिंग के जरिए फर्जी वोटिंग हो रही है। संज्ञान ले चुनाव आयोग। तत्काल सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान करें सुनिश्चित।’