Site icon Asian News Service

शादी समारोह में देर से खाना लाने पर वेटर की गोली मारकर हत्या

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फरीदाबाद: 14 दिसंबर (ए) फरीदाबाद की सैनिक कॉलोनी में एक शादी समारोह में खाना लाने में देरी के लिए एक वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के पांच घंटे के भीतर ही घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।बड़खल के रहने वाले इमरान खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसका भतीजा मुबारक उर्फ ​​बादशाह आदर्श कॉलोनी स्थित एक रेस्तरां में वेटर का काम करता था।शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार रात मुबारक अपने ठेकेदार फकरुद्दीन के कहने पर सैनिक कॉलोनी में जय लखानी नाम के व्यक्ति की शादी में काम करने गया था।

पुलिस ने खान की शिकायत के हवाले से बताया, “कार्यक्रम में मोहित नाम का एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। उन्होंने मुबारक को टेबल पर कुछ खाने का सामान लाने को कहा। मुबारक को थोड़ी देर हो गयी और इस देरी के कारण मोहित व उसके दोस्त ने उसे गाली देना शुरू कर दिया।”

पुलिस के मुताबिक, जब मुबारक ने इसका विरोध किया तो मोहित ने पिस्तौल निकाली और उसके सीने में गोली मारकर भाग गया।

पुलिस ने बताया कि मुबारक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की दो टीमों ने मामले पर काम किया और कुछ ही घंटों में मोहित व मोनू नाम के एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि दोनों नवादा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रह रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और डेयरी चलाते हैं।

सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमन यादव ने बताया, “पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दोनों अपने दोस्त जय लखानी की शादी में सैनिक कॉलोनी आए थे। मुबारक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मोनू के पास पिस्तौल थी और मोहित ने मुबारक पर गोली चला दी। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।”

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version