राजीव गांधी पॉलिटेक्निक में संदिग्ध स्थिति में चौकीदार की लाश मिली

अमेठी उत्तर प्रदेश
Spread the love

अमेठी (उप्र): नौ जनवरी (ए) अमेठी जिले में मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के राजीव गांधी पॉलिटेक्निक में बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में चौकीदार रामराज (55) का शव पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक राम रायपुर गांव का निवासी रामराज, राजीव गांधी पॉलिटेक्निक में चौकीदार था।मुसाफिरखाना के प्रभारी थाना निरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।