बडवानी,20 अप्रैल (ए)। मध्य प्रदेश में बड़वानी शहर के कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल पर कार और बीयर से भरे वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद चारों तरफ बीयर की बोतलें बिखर गईं। इसको देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और पुल पर बीयर लूटने लगे। जानकारी के मुताबिक, बड़वानी थाना के कसरावद के पास नर्मदा नदी की पुल पर बुधवार सुबह कार और तूफान वाहन में भिड़ंत हो गई। टक्कर जोरदार होने से तूफान वाहन पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर के बाद गाड़ी से बीयर बाहर बिखर गई। कुछ लोग झोले में भी शराब और बीयर भरकर ले गए। कुछ लोग तो सड़क पर ही बीयर पीने लगे। मौके पर भारी भीड़ लग गई, जिससे पुल पर लंबा जाम लग गया। दूसरी कार में एक फैमिली थी, जिनको मामूली चोटें आई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए उन्हें पास के हॉस्पिटल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही बड़वानी शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पंहुच गई. पुलिस ने बताया कि तूफान गाड़ी में दो लोग थे। दोनों भाग गए। गाड़ी पुल पर ही है। फिलहाल शराब कहां से आई थी, कहां जा रही थी। इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। अवैध शराब और तूफान वाहन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।