Site icon Asian News Service

जब हाइवे पर आग का गोला बनी बस, बाल-बाल बचे यात्री

Spread the love


लखनऊ, 16 मई (ए)। यूपी के लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाइवे पर पटरंगा थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास शनिवार देर रात एक डबल डेकर बस आग का गोला बन गई। हालांकि, ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया। इस दौरान यात्रियों ने बस से कूद कर जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी यात्रियों को पुलिस ने दूसरे वाहनों से रवाना कर दिया।
बताया जा रहा है कि बस की एसी में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। इस समय बस में करीब 90 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से निकाला गया। बस जालंधर पंजाब से बिहार के पूर्णिया जा रही थी।
आग तेजी से बस में फैलने से पहले ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और यात्रियों को दूसरे वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

Exit mobile version