जब पिज्जा लेने के लिए चिम्पैंजी ने खोला दरवाजा, उसे देख डिलीवरी बॉय के उड़े होश,फिर–जानें पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love


सोशल मीडिया पर आपने वैसे तो ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो वायरल रहा हैं जिसे शायद ही आप पहले कभी देखें हों। यह वीडियो मात्र 23 सेकेंड है लेकिन इसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। वीडियो एक चिम्पैंजी का है जो कि पिज्जा की डिलीवरी कराते हुए नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो @closecalls7 नामक के यूजर ने शेयर किया है। 23 सेकेंड के इस वीडियो में एक डिलीवरी बॉय पिज्जा पहुंचाने के लिए एक घर के दरवाजे पर पहुंचा हुआ है। डिलीवरी बॉय घर का बेल बजाता है और अपने बैग से पिज्जा के पैकेट को बाहर निकलता है। एक बार बेल बजाने के बाद जब कोई बाहर नहीं आता है तो डिलीवरी बॉय दोबार बेल बजाता है। अभी तक उसके साथ क्या होने वाला है इससे वो अनजान था। यह वीडियो रूस का बताया जा रहा है।