Site icon Asian News Service

पति ने रील बनाने पर की आपत्ति, तो पत्नी ने पति को घर से भगाया, जाने पूरा मामला —

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर, 24 दिसंबर (ए)। पति द्वारा पत्नी को डांट-डपट कर घर से भगाने के कई मामले आपने देखे होंगे पर जब कोई पत्नी ही पति को डांट- डपट कर घर से भगा दे तो आश्चर्य लगता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र के बसीरपुर गांव का प्रकाश में आया है। जहां एक रील बनाने वाली महिला ने पति को गाली गलौज देकर इसलिये घर से निकाल दिया कि पति ने पत्नी द्वारा रील बनाने का विरोध किया था। पत्नी ने पति को प्रताड़ित करके घर से भगा दिया। अब पति तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है।
उक्त गांव निवासी अशोक कुमार मौर्या पुत्र रामबरन मौर्या ने अपनी पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद कुछ वर्ष पहले दूसरी शादी किया था। पहली पत्नी से उसकी तीन संतान है। शादी के बाद दूसरी पत्नी से भी एक संतान पैदा हुई। अशोक रोजी रोटी के लिए मुंबई चला गया। वह जब मुम्बई गया तो उसकी पत्नी ने उसके पहली पत्नी की संतानों को सास- ससुर के जिम्मे डाल दिया। पति की अनुपस्थिति में वह मोबाइल से रील बनाने लगी।उसके परिजनों ने उस पर तरह-तरह के आरोप लगाने लगे।पत्नी की लगातार मिल रही शिकायत पर अशोक घर आया। वहां पर उसने देखा कि उसकी पत्नी अन्य युवक के साथ घूमने जा रही है।जब वह विरोध किया तब पत्नी बोली भाग जाओ यह घर मेरा है। तब अशोक ने 112 डायल कर पुलिस को बुला लिया।पुलिस के सामने भी पत्नी उसे गाली व धमकी देती रही।पत्नी के डर से वह अपने बहन के घर चला गया।सोमवार को थाने पर जाकर तहरीर दिया।

FacebookTwitterWhatsapp
Exit mobile version