प्रयागराज, 12 जून (ए)। यूपी के प्रयागराज जिले के सरायइनायत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक गांव में आई बारात में द्वारचार से पहले हाथी की पूजा की जा रही थी तभी हाथी अचानक भड़क गया। भड़के हाथी को देख शादी समारोह में भगदड़ मच गई। इधर हाथी ने भी उत्पात मचाना शुरू कर दिया। हाथी ने जमकर तोड़फोड़ मचाई। बेकाबू हाथी ने समारोह में लगे पंडाल को तोड़ डाला। कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बेकाबू हाथी का उत्पात देखकर दूल्हे ने बग्घी से उतरकर जान बचाई। काफी देर बाद महावत ने हाथी पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मामला सरायइनायत थाना क्षेत्र के अलमापुर गांव का है। यहां शुक्रवार की रात थरवई थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव से बारात आई थी। डीजे बैंड की कानफोड़ू धुन पर नाचते-गाते बाराती दुल्हन के दरवाजे पहुंचे थे। द्वारचार से पहले यहां हाथी की पूजा करने का रिवाज है। प्रथम पूज्यनीय गणेश जी के प्रतीक हाथी की पूजा करने के दौरान अचानक हाथी भड़क गया। फिर क्या था, गुस्साए हाथी ने समारोह में जमकर तोड़फोड़ मचाई। दरवाजे पर सजे पंडाल को उखाड़ फेक दिया। वहां खड़ी तीन-चार कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। यह दृश्य देखकर बग्घी पर सवार दूल्हे व उसके मालिक की घिग्घी बंध गई। इसके बाद उसने तुरंत बग्घी से घोड़ी को अलग कर दिया। बग्घी पर बैठा दूल्हा और बलहे को किसी आनन फानन में सुरक्षित उतारा गया। हाथी के उत्पात मचाने की खबर किसी ने पुलिस को दे दी। रात में ही सरायइनायत थाने की फोर्स के साथ अन्य थानो की फोर्स भी आ गई। काफी देर तक हाथी के चलते उत्पात के बाद महावत ने हाथी पर काबू पाया। वन रेंजर्स अशोक साहू ने बताया कि द्वारचार के पूर्व कन्या पक्ष के द्वारा हाथी की पूजा की जा रही थी। जलती हुई धूपबत्ती उसके सूड़ से छू गई तथा इसी बीच तेज आवाज वाले पटाखे दगाये जा रहे थे जिससे हाथी भड़क गया। हाथी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। यदि वाइल्ड लाइफ से लाइसेंस नही होगा तो कार्रवाई करते हुए हाथी जब्त कर लिया जाएगा।