Site icon Asian News Service

जबरन वसूली के आरोप में महिला वकील गिरफ्तार

Spread the love

ठाणे, 30 मई (ए) महाराष्ट्र के नवी मुंबई शहर में पुलिस ने एक होटल व्यवसायी को उसके प्रतिष्ठान के खिलाफ कार्रवाई की धमकी देकर उससे 12 लाख रुपये कथित तौर पर लेने के आरोप में 27 वर्षीय एक महिला वकील को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने 43 वर्षीय व्यक्ति को चेतावनी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह वाशी में उसके होटल के खिलाफ स्थानीय नागरिक निकाय में दर्ज शिकायत वापस नहीं लेगी ।वाशी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उसने वाशी के एक कैफे में होटल व्यवसायी से 12 लाख रुपये लिए, जहां नवी मुंबई अपराध इकाई के अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नेरुल इलाके की रहने वाली आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसका आधार कार्ड, बार काउंसिल आईडी और विजिटिंग कार्ड भी जब्त कर लिया।

पुलिस ने कहा कि उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 383 (जबरन वसूली) के तहत मामला दर्ज किया गया है|

Exit mobile version