अनंतपुर,17 नवम्बर (ए)। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर टाउन में एक आदमी ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. महिला अनंतपुर के आर्ट्स कॉलेज में लेक्चरर है। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब सुमंगला क्लास लेने के लिए कॉलेज परिसर में जा रही थी. इस दौरान परेश ने पत्नी की हत्या करने के लिए चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश की. वह यहीं नहीं रुका, इस हमले के बाद उसने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा किया और छात्रों के साथ ही कॉलेज में परिसर में मौजूद शिक्षकों को भी चाकू लेकर डराया धमकाया. इसके बाद परेश मौके से फरार हो गया. घायल हालत में पीड़िता सुमंगली को तुरंत इलाज के लिए अंनतपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. अभी महिला का इलाज चल रहा है. उसकी हालत फिलहाल स्थित बताई जा रही है. उनका एक साल पहले ही आर्ट्स कॉलेज में ट्रांसफर हुआ है. वह 20 साल से गुंटूर में पढ़ा रही हैं. मामले में अनंतपुर टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा, “सुबह करीब 9.30 बजे लेक्चरर सुमंगली पर उसके पति ने हमला किया. गनीमत है कि उसकी जान बच गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच कर रही है.” इंस्पेक्टर ने कहा, “हमले का कारण परिवारिक संघर्ष है. महिला और उसके पति के बीच तलाक का केस चल रहा है. इसका बदला लेने के इरादे से उस व्यक्ति ने सुमंगली पर चाकू से हमला किया. उसने पत्नी को जान से मारने के लिए उसका गला काटने की कोशिश की, लेकिन सौभाग्य से वह जीवित है।