महिला की चाकू मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर: 20 जुलाई (ए) राजस्थान के जयपुर में शनिवार को 45 वर्षीय एक महिला की उसके ही घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना गोनेर रोड पर एक कॉलोनी में उस समय हुई जब आरोपी एक व्यापारी के घर में घुस गये और उसकी पत्नी मंजू शर्मा पर हमला कर दिया।पुलिस के मुताबिक महिला घटना के समय घर में अकेली थी।

पुलिस ने बताया कि जब महिला का बेटा घर पहुंचा तो उसने अपनी मां को खून से लथपथ पाया और तुरंत अस्पताल ले गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।