बरेली (उत्तर प्रदेश): 13 जनवरी (ए) बरेली शहर के मुस्तफा नगर सैदपुर खजुरिया में पत्नी से हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। बाद में अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस अधीक्षक (नगर) मानस पारीक ने बताया कि थाना बारादरी के सकलेन नगर का रहने वाला 40 वर्षीय सलीम कबाड़ का काम करता था। वह अपनी पत्नी नजमीन के साथ मुस्तफा नगर सैदपुर खजुरिया थाना कैंट में किराए के मकान में रह रहा था। रविवार रात उसका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया।उन्होंने बताया, विवाद इतना बढ़ा कि सलीम ने घर में रखा मिट्टी का तेल अपने ऊपर डाल कर खुद को आग लगा ली।
मामले के अनुसार, सलीम को जलता हुआ देख पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस ने बताया कि सलीम शराब पीने का आदी था। वह कबाड़ बीनने का काम करता था और शराब पीकर आने पर दोनों पति पत्नी का झगड़ा होता था।