फिरोजाबाद के टूण्डला शहर के एक होटल में प्रेमिका द्वारा शादी करने से इनकार करने पर एक प्रेमी ने उसी की चुन्नी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
घटना टूंडला शहर के एटा रोड स्थित एक होटल की है. इस होटल में फिरोजाबाद शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के मोहल्ला संतोष नगर निवासी अजय कुमार पुत्र सियाराम का शव एक चुन्नी से लटका हुआ एक कमरे से बरामद हुआ था. होटल के मैनेजर की जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अजय के शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा. दरअसल में जिस कमरे में अजय का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था उसी कमरे में एक युवती भी पुलिस को बरामद हुई. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह दोनों आपस में प्रेमी-प्रेमिका है. अजय और इस युवती का प्रेम 4 साल पहले हुआ था. जब यह दोनों एक ही मकान में किराये पर रहते थे बाद में अपने अपने मकानों में शिफ्ट हो गए. अजय अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन दोनों की जातियां अलग अलग थी इसलिए युवती के परिजन इस बात के लिए राजी नहीं थे. इसी से नाराज होकर अजय ने आज इस युवती को बुलाया और अपने साथ टूंडला के होटल में ले गया जहां दोनों के बीच कहासुनी हुई.युवती ने पुलिस को बताया कि अजय ने पहले उसे कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जब वह अचेत हो गई तो उसे गला दबाकर मारने की भी कोशिश की लेकिन जब उसे होश आया तो अजय फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. इस मामले में थाना प्रभारी टूंडला राजेश पांडेय का कहना है कि अजय ने प्रेम प्रसंग में खुदकुशी की है.परिजन जो तहरीर देंगे उसी के मुताबिक अगली कार्रवाई की जाएगी.