लखनऊ, 03 जून (ए)। यूपी की
राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद के रसूलपुर में एक युवक चीनू (35) की शुक्रवार दोपहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया था। जिसे पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
इंस्पेक्टर मलिहाबाद के मुताबिक दोपहर करीब डेढ़ बजे चीनू उर्फ जैनू घर से बाहर निकला था। वह नहाने के लिए तालाब की तरफ जा रहा था। रास्ते में विमलेश यादव उर्फ राका ने उसे रोक लिया था। पुराने विवाद में विलमेश ने असलहे से चीनू के सिर में गोली मार दी । इंस्पेक्टर के मुताबिक चीनू चार माह पूर्व विमलेश के परिवार की महिला को अपने साथ ले गया था। जिसके बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से असलहा बरामद किया गया है।
