सुलतानपुर (उप्र): चार अप्रैल (ए) सुलतानपुर जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक की हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है जब गांव का ही निवासी राकेश विश्वकर्मा भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था।तभी बाइक से आए बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। राकेश के दोनों हाथों में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़े। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर आसपास के लोग कुछ समझ पाते, इसके पहले ही हमलावर वहां से भाग निकले।
राकेश को आनन-फानन सीएचसी लाया गया। एक गोली हाथ को चीरते हुए पेट में घुस गई थी, इसलिए राकेश को रेफर कर दिया गया। रात 11 बजे राकेश को मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है