कानपुर, 04 नवम्बर (ए)। यूपी के कानपुर में दिवाली के दिन गुरुवार को जीका वायरस बम फूटने से पूरे शहर में हड़कंप की स्थिति है। एक साथ 56 लोगों में इस वायरस की पुष्टि से दिवाली की खुशियों पर पानी फिर गया है। इसके साथ ही शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने संक्रमितों को फोन कर घर पर ही रहने की सलाह दी है। नेशनल वायरोलॉजी सेंटर पुणे से आई रिपोर्ट में खुलासा हुआ तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की पेशानी पर बल आ गए। आनन-फानन में सर्विलांस टीम को सक्रिय किया गया। नए संक्रमितों को फोन कर जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई। सभी को होम आइसोलेशन में रहने को कहा है। इलाज स्वास्थ्य विभाग अपनी निगरानी में कराएगा। बताया जाता है कि 56 नए संक्रमितों में 21 महिलाएं और पुरुषों की संख्या 35 है। चपेट में आने वालों में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी उम्र के लोग शामिल हैं। बुधवार की तरह दिवाली वाले दिन यानी गुरुवार को भी संक्रमित पाए गए ज्यादातर मरीज हरजेंदर नगर और एयरफोर्स परिसर के हैं। सर्वाधिक प्रभावित आदर्श नगर मोहल्ला है, यहां से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। पोखरपुर से चार पॉजिटिव मिले हैं। लालकुर्ती से एक, मोतीनगर से एक, अशर्फाबाद से एक, कृष्णा नगर में महिला, हरजेंदरनगर से भी नए संक्रमित पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि
गुरुवार को आई रिपोर्ट में शहर के 56 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। बचाव कार्य चार स्तरों पर किए जा रहे हैं। लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दी गई है। आम जनता से मच्छरों के स्रोत खत्म करने में सहयोग मांगा गया है।
दिवाली के दिन कानपुर में फूटा जीका वायरस बम, 56 और लोग संक्रमित मिले
