अगर एमवीए के तीनों घटक दल तय कर लें तो महाराष्ट्र में बदलाव हो सकता है : शरद पवार राष्ट्रीय July 30, 2023July 30, 2023Asia News ServiceSpread the loveमुंबई, 30 जुलाई (ए) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाडी (एमवीए) में शामिल उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) अगर ठान लें तो महाराष्ट्र में बदलाव लाया जा सकता है।.