नयी दिल्ली: सात अप्रैल (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी और लोगों के कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं में निवेश करती रहेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘आइए, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर हम एक स्वस्थ विश्व के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करें।’’उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आइए हम एक स्वस्थ दुनिया के निर्माण के अपने संकल्प को दोहराएं. हमारी सरकार स्वास्थ्य सेवा पर ध्यान केंद्रित करती रहेगी और लोगों की भलाई के अलग-अलग पहलुओं में निवेश करती रहेगी. अच्छा स्वास्थ्य हर समृद्ध समाज की नींव है.”
प्रधानमंत्री का यह संदेश साफ तौर पर इस ओर इशारा करता है कि सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र को और मजबूत बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है.