अज्ञात बदमाशों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर 29 लाख रुपये चुराए

राष्ट्रीय
Spread the love

जयपुर,31 दिसंबर (ए)।राजस्थान के सीकर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात दो अज्ञात बदमाश एक एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर उसमें से 29 लाख रुपये चुराकर फरार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी विक्रांत शर्मा ने रविवार को बताया कि बजाज रोड पर लगी एक बैंक की एटीएम मशीन को दो बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उसमें से लगभग 29 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में बैंक अधिकारियों की ओर से रविवार को दर्ज शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया और तार भी काट दिये।

उन्होंने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।