आडवाणी को भारत रत्न सम्मान देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता: मोदी

राष्ट्रीय
Spread the love

नयी दिल्ली: 31 मार्च (ए) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता है।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी को यहां उनके आवास पर जा कर उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया। जब राष्ट्रपति ने आडवाणी को सम्मानित किया उस वक्त प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहे।

मोदी के अलावा इस समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और आडवाणी के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए कहा, ‘‘लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न से सम्मानित होते देखना बहुत खास था। यह सम्मान हमारे देश की प्रगति में उनके महत्वपूर्ण योगदान को मान्यता है।’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘जन सेवा के प्रति आडवाणी जी का समर्पण और आधुनिक भारत को आकार देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका ने हमारे इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है। मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले कई दशकों में मुझे उनके साथ बहुत करीब से काम करने का मौका मिला।’’