आरएलपी ने दस उम्मीदवारों की घोषणा की, सांसद बेनीवाल खींवसर से चुनाव लड़ेंगे राष्ट्रीय October 28, 2023October 28, 2023Asia News ServiceSpread the loveजयपुर, 28 अक्टूबर (ए) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की घोषणा की है जिसके तहत पार्टी के संयोजक, सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा की खींवसर सीट से चुनाव लड़ेंगे।.