इटावा: 22 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश की इटावा जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने शौचालय के भीतर फंदा लगाकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कैदी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पाक्सो) अधिनियिम के तहत मुकदमा दर्ज था।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि जिला जेल में 22 वर्षीय विचाराधीन कैदी रविन्द्र कुमार ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे शौचालय में लगे हुक में गमछे का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।
रविन्द्र कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद थानाक्षेत्र के विजयपुर गांव का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि जेल अधीक्षक की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की।
अधिकारी ने बताया कि जेल प्रशासन ने कैदी के परिवार को सूचना दे दी।
वर्मा ने बताया कि रविन्द्र कुमार को औरैया से 11 अक्टूबर को यहां भेजा गया था और उसे बैरक नंबर नौ में रखा गया था।