उप्र धर्मांतरण मामला: मुख्य आरोपी को महाराष्ट्र से गाजियाबाद लाया जा रहा उत्तर प्रदेश गाजियाबाद June 12, 2023June 12, 2023Asia News ServiceSpread the loveठाणे/गाजियाबाद, 12 जून (ए) महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को शाहनवाज खान को गाजियाबाद (उप्र) ले जाने के लिये उसे ट्रांजिट रिमांड पर ठाणे पुलिस को सौंप दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी और कहा कि खान को गाजियाबाद ले जाया जा रहा है। .