उप्र : विधान परिषद में भाजपा सदस्यों ने कांशीराम आवास योजना की बदहाली का मामला उठाया

राष्ट्रीय
Spread the love

लखनऊ: 25 फरवरी (ए) उत्तर प्रदेश विधान परिषद में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने कांशीराम गरीब आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों की बदहाली पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।च ते ए

विधान परिषद में बजट सत्र के छठे दिन सत्तारूढ़ भाजपा के सदस्य विजय बहादुर पाठक और दिनेश कुमार गोयल ने नियम 110 (लोक महत्व पर चर्चा) के अंतर्गत सरकार का ध्यान कांशीराम आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों की बदहाली पर आकृष्ट कराया।भाजपा सदस्य पाठक ने बताया कि सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने सरकार को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया।

सदस्यों ने सदन में कहा कि गरीबों के लिए पक्का मकान किसी सपने के सच होने जैसा होता है, यह सपना सच करने का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार गांव-गांव में गरीबों को पक्का मकान उपलब्ध कराने में जुटी है।

सदस्यों ने पूर्ववर्ती सरकारों में बने आवासों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि रखरखाव के अभाव में अब यह रहने योग्य नहीं हैं। उन्होंने इन मकानों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि आज यह मकान जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

भाजपा सदस्यों ने कहा कि आवासों में लगे शासकीय धन को संरक्षित करने के लिए इन आवासों को नीलाम कर दिया जाए या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर नए रूप में आवासों का निर्माण कराया जाए ताकि जहां एक और शासकीय धन का सं