नई दिल्ली,27 जुलाई एएनएस । कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 49,931 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके साथ ही संक्रमण का आंकड़ा 14 लाख के पार कर गया है। वहीं रविवार को इस महामारी से 708 मरीजों की मौत हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के कुल 14,35,453 मामले हैं। इनमें 4,85,114 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 9,17,568 लोग या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस महामारी से अभी तक 32,771 मरीजों की मौत हो गई है।