नई दिल्ली, 12 दिसम्बर एएनएस। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार आज 80 वर्ष के हो गए हैं। उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। शरद पवार का जन्म 12 दिसंबर, 1940 को महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। भगवान उन्हें अच्छी सेहत और लंबी उम्र का वरदान दें।’ वहीं, पवार के 80वें जन्मदिन के अवसर पर दिव्यांगजनों के मुफ्त में सहायता उपकरण मुहैया कराने लिए ऑनलाइन मंच ‘महाशरद’ की शुरुआत की जाएगी। महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने इसकी जानकारी दी।
