कार नहर में गिरी, एक व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियां डूबी, पत्नी लापता राष्ट्रीय April 2, 2025April 2, 2025Asia News ServiceSpread the loveपालनपुर (गुजरात): दो अप्रैल (ए) गुजरात के बनासकांठा जिले में बुधवार को एक कार नहर में गिर जाने से डूबकर एक व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की मौत हो गई, जबकि पत्नी लापता हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।