अनूपपुर: 25 अगस्त (ए) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में रविवार को एक कुएं में जहरीली गैस के कारण दो लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुडी गांव में हुई।कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने कहा कि मजदूर खेत पर काम कर रहे थे कि तभी उनमें से दो मजदूर मोटर पंप की कुछ समस्या को ठीक करने के लिए कुएं में उतरे।जैन ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति उन्हें देखने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन बेचैनी महसूस होने पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि खेत में काम कर रही महिलाओं ने रस्सियों की मदद से उसे बचाया।
जैन ने कहा कि राज्य आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया बल (एसडीईआरएफ) की एक टीम ने बाद में शवों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मदन सिंह (50) और देवलाल (45) के रूप में हुई है।