कुदुम्बश्री की लापता कार्यकर्ता की हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाया गया, पांच गिरफ्तार राष्ट्रीय August 22, 2023August 22, 2023Asia News ServiceSpread the loveमलप्पुरम (केरल), 22 अगस्त (ए) कुदुम्बश्री संगठन की पिछले हफ्ते लापता हुई एक महिला कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव को इस जिले के तुव्वुर में एक पूर्व सहकर्मी के घर के परिसर में गड्ढे में दफना दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।.