कुशीनगर में सरेशाम बाइक सवार बदमाशों ने दो को गोलियों से भून डाला

उत्तर प्रदेश कुशीनगर
Spread the love


कुशीनगर, 17 अक्टूबर एएनएस। उत्‍तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाना क्षेत्र के समउर बाजार में शनिवार की शाम पल्सर सवार तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की कनपटी और सीने में गोलियां उतार दी। इस दौरान गुजर रहे एक बुजुर्ग द्वारा बीच बचाव किए जाने पर उसे भी गोली मार दी और फरार हो गए । मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कटेया थाना क्षेत्र के मझवलिया निवासी 45 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव किसी काम से समउर बाजार आया था। शनिवार की शाम 5 बजे के करीब समउर तमकुही मार्ग पर स्थित शराब भट्टी के पास एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसकी कनपट्टी और सीने में गोलि‍यां मार दींं। इसी बीच खेत से लौट रहे समउर बाजार के बंगला टोला निवासी रामदयाल चौहान (65 वर्षीय‌‌‌) ने बदमाशों को टोका तो बदमाशों ने उन्‍हें भी गोली मार दी। इस दौरान लोग बदमाशों को पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा सके और बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। थानाध्यक्ष अतुल्य कुमार पांडेय का कहना है कि दोनों लोगों को पहले सीएचसी तमकुही भेज दिया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया।