केरल में ओमीक्रोन के कुल मामले बढ़कर 528 हुए राष्ट्रीय January 15, 2022January 15, 2022Asia News ServiceSpread the loveतिरूवनंतपुरम, 15 जनवरी (ए) केरल में शनिवार को ओमीक्रोन के 48 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 528 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी।