खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया खेल June 30, 2024June 30, 2024Asia News ServiceSpread the loveब्रिजटाउन: 30 जून (ए ) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को यह कहकर अलविदा कह दिया कि यह विदा लेने का सही समय है ।